कम्प्यूटर में MS Excel Open कैसे करते है हिंदी में जानकारी
Computer में MS Excel Open करना बहुत आसान है. इस Tutorial में हम आपको MS Excel को Open करने के कई तरीके बताएंगे. जिसकी help से आप MS Excel आसानी से Open कर पाएंगे.
यह Tutorial Windows 7 पर तैयार किया गया है. इसलिए हो सकता है जो तरीका यहाँ बताया जा रहा है. यह आपके Computer में कुछ अलग हो. आप Windows का कौनसा version use कर रहे है, यह उस पर निर्भर करता है.
जो तरीका इस Tutorial में सीखाया जा रहा है. यह लगभग Windows के हर version में एक जैसा होता है. इसलिए आप ज्यादा चिंता न करे बस दिखावट में थोडा बहुत अंतर हो सकता है. चलो नीचे एक-एक करके MS Excel को Open करने के तरीकों का अध्ययन करते है.
MS Excel कैसे ओपन करें – How to Open Excel in Hindi
Step: #1 – अपना कम्प्यूटर ऑन करें
Step: #2 – Start Button पर क्लिक कीजिए
Step: #3 – All Programs पर क्लिक कीजिए
Step: #4 – MS Office ढूँढकर इसके ऊपर क्लिक कीजिए
Step: #5 – फिर Microsoft Office Excel 2007/10/13/16 पर क्लिक कर दें.
Microsoft Excel को Open करने की विधियाँ
Method 1.
Start Button द्वारा एक्सेल ओपन करने का तरीका
यह तरीका बहुत ही आसान और जाना – माना है. और Computer में ज्यादातर इसी तरीके से अपने मन पसंद Software को Open किया जाता है. इस विधि से “MS Excel” को हम सिर्फ चार क्लिक से Open कर सकते है. चलो हम भी MS Excel को इस तरीके से Open करना सीखे.
Step: #1
सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें. यह आपको अपने Computer Window में नीचे बांयी ओर मिलेगा. इस बटन कि दिखावट आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के version पर निर्भर करती है, क्योंकि “Windows” के हर version में इस बटन की दिखावट अलग-अलग है.
Step: #2
इसके बाद आपको “All Program” पर क्लिक करना है जो आपको नीचे ‘Menu Bar’ में हरे तीर से दर्शाया गया है. यह Menu “Windows Start Button” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आती है.
All Program
Step: #3
“All Programs” पर क्लिक करने पर “Menu Bar” से “Microsoft Office” ढूंढकर उस पर क्लिक करना है.
Click on microsoft office
Step: #4
“Microsoft Office” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो “Menu Bar” खुलकर आती है, उसमे से आपको “MS Excel” पर क्लिक करना है.
Click on microsoft office excel
Step: #5
“MS Excel” पर क्लिक करने के बाद “MS Excel” आपके सामने Open हो जाएगा. अब आपके सामने MS Excel की window सामने है.
Method 2.
Windows Search Box द्वारा एक्सेल ओपन करना
Step: #1
सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें.
Step: #2
फिर आपको “Windows Search Box” में ‘excel’ या ‘EXCEL’ लिखना है.
My name is Karan, and I’m a Excel teacher & Trainer. My work is to provide you best knowledge of computers with expert advice on career-related topics. I read a lot and consult recruiting professionals so you don’t have to. I show you how to hack the recruitment process, create a job-winning resume, ace the job interview, and... introduce yourself, among others.